Showing posts from May, 2023
इ सुन्दर दुनिया के, हे अब्बा हे प्रभु रउरे बनाली हो (2) दुनिया में मनेवा मन गंवाए ना रउरे कर बढ़ाई रउरे कर महिमा (2) इ सुन्दर दुनिया के, हे अब्बा हे प्रभु रउरे बनाली हो Verse 1 नदी नला पहाड़ पर्वत रउरे बनाली चरों कोना हरा भरा रउरे देखाली (2) दुनिया …
ये जीवन है इस जीवन में प्यार है आनन्द भी है शान्ति है बलिदान भी है त्याग है दुख है पर अन्त में जीवन का मुकुट भी तो है (2) ये जीवन है Verse 1 जीवन के इस दौड़ में सब दौड़ते हैं तुम इस तरह से दौड़ो पुरस्कार को पाओ लक्ष्य ही निशा नहीं जीतने के इरादे से द…
जय येशु, जय येशु, जय येशु, जय येशु, मेरे मन में तू ही तू, मेरी नजर में तू ही तू, मेरे होंठों पे तू ही तू, मेरे दिल में तू ही तू। (2)
ऐ हमारे बाप तू जो आसमां में है तेरा नाम पाक माना जाए मेरे इस देश में तेरी इच्छा पुरी हो मेरे हिन्दुस्तान में तेरा राज्य आए, तेरी महिमा हो मेरे मात्र भुमि में (2) सोने की चिड़िया में, काई भूखे गरीब रहते हैं, उन्हें रोज की रोटी तू दे, अपनी दया और करूणा…