Yeh Jeevan Hai - Hindi Christian Song Lyrics | Virendra Patel

ये जीवन है इस जीवन में प्यार है आनन्द भी है
शान्ति है बलिदान भी है त्याग है दुख है
पर अन्त में जीवन का मुकुट भी तो है (2)
ये जीवन है 

Verse 1
जीवन के इस दौड़ में सब दौड़ते हैं
तुम इस तरह से दौड़ो पुरस्कार को पाओ
लक्ष्य ही निशा नहीं जीतने के इरादे से
दौड़ो और दौड़ते रहो जीवन का मुकुट पाना है

ये जीवन है…

Verse 2
जीवन की ये दौड़ विश्वास की है (2)
भरोसे से चलते हैं कुछ देखकर नहीं
अभिलाषा है हमारी उसे खुश हम करें
सुनो साहस धरो यीशु के राज दूत हैं हम

ये जीवन है…

Post a Comment

Previous Post Next Post