ऐ हमारे बाप
तू जो आसमां में है
तेरा नाम पाक माना जाए
मेरे इस देश में
तेरी इच्छा पुरी हो
मेरे हिन्दुस्तान में
तेरा राज्य आए, तेरी महिमा हो
मेरे मात्र भुमि में (2)
सोने की चिड़िया में,
काई भूखे गरीब रहते हैं,
उन्हें रोज की रोटी तू दे,
अपनी दया और करूणा में
उन पर कृपा दृष्टि कर,
गुन्हेगार हैं हम, हमारे अपराध क्षमा कर
अत्याचार भ्रष्टाचार को क्षमा कर
हर झूठ और कौमी वेश से
हमारे दिलों को तू शुद्ध कर
तेरे आगे हर घुटना टिके
और हर जुबां कबूल करे
कि तू एक में प्रभु है, जो मसीहा है
इस देश का, हां हमारे देश का
ऐ हमारे बाप
तू जो आसमान में है
तेरा नाम पाक माना जाए
मेरे इस देश में
तेरी इच्छा पुरी हो
मेरे हिन्दुस्तान में
तेरा राज्य आए, तेरी महिमा हो
मेरे मात्र भुमि में (2)
ऐ हमारे बाप (3)